कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की दिल्ली में मीटिंग शुरू: राजस्थान की 200 और MP-छत्तीसगढ़ की 146 सीटों पर कैंडिडेट्स की लिस्ट आ सकती है

कांग्रेस ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए कैंडिडेट्स का नाम फाइनल करने के लिए आज सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें राजस्थान के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट और MP-छत्तीसगढ़ के बाकी 146 उम्मीदवारों का नाम सामने आ सकता है।

तिजौरी काटकर ज्वैलर्स से लाखों के गहने चोरी करने का मामला घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली चोरों का नहीं लग पाया कोई अतापता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में ये बैठक दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में जारी है। इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

इससे पहले कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को MP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए 229 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इनमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम थे। वहीं, 16 अक्टूबर को कांग्रेस ने मिजोरम की 40 में से 39 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

राहुल गांधी करीब 9 बजे सेंट्रल कमेटी की बैठक में भाग लेने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।

राहुल गांधी करीब 9 बजे सेंट्रल कमेटी की बैठक में भाग लेने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।

30 हजार कैंसर पीड़ित बच्चों की सेकेंड मॉम: 18 साल से रोज 500 लोगों का पेट भर रही, 178 गरीब लड़कियों की शादी करवाने वाली सपना की कहानी

MP की 144, छत्तीसगढ़ की 60 सीटों पर नामों का ऐलान बाकी
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से 144 पर नामों का ऐलान किया था। 86 सीटों पर ऐलान बाकी है। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 30 सीटों पर नामों की घोषणा हुई। यहां 60 सीटें बाकी हैं। दोनों राज्यों की 146 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित किया जाना बाकी है।

राजकीय स्कूल में किया गया बाल रामलीला का मंचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!