उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में अब इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ऑर्नल्ड डिक्स भी जुड़ गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वो सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर लाएंगे।
हम जल्द उपाय खोजेंगे: ऑर्नल्ड
मीडिया से बातचीत के दौरान ऑर्नल्ड डिक्स ने कहा कि, पूरी दुनिया में मौजूद उनके संगठन के लोग और वो खुद भी भारत के साथ हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो जल्द से जल्द मजदूरों को बाहर निकालने का उपाय खोजेंगे। उनकी खास टीम के अलावा बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन, इंडियन आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और लगातार काम कर रहे हैं।
6 इंच मोटे पाइप से खाना भेजा गया
बचाव कार्य के 9वें दिन एक सफलता मिली। 6 इंच मोटा पाइप टनल में पहुंच गया है, जिससे मजदूरों को खाना भेजा गया।
सिल्क्यारा टनल हादसा 12 नवंबर को हुआ था, जब एंट्री पॉइंट्स से 200 मीटर दूरी पर मिट्टी धंस गई थी। यहां बिहार,झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड और हिमाचल के मजदूर फंस गए।