इंटर स्कूल क्विज व टेक टास्क प्रतियोगिता :: नन्हें वैज्ञानिकों ने अदभुत प्रतिभा दिखाकर जीते पुरस्कार

57
Quiz banner
Advertisement

 

फरीदाबाद। विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए माडल्स को देखते अतिथि।

  • प्रतियोगिता में आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विज्ञान में अपनी रुचि और ज्ञान का प्रदर्शन किया। विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

सेक्टर-15ए फरीदाबाद स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में दसवें ‘श्री हरि इंटर स्कूल साइंस क्विज और टेक फेयर ‘ का आयोजन किया गया। इसमें फरीदाबाद से मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न स्कूल, जीवा पब्लिक स्कूल, ग्रैंड कोलंबस, डीएवी पब्लिक स्कूल, मॉडर्न विद्या निकेतन, विद्या निकेतन और गुरुग्राम से डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, माउंट ओलंपस स्कूल व वंदना इंटरनेशनल स्कूल द्वारिका नई दिल्ली ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विज्ञान में अपनी रुचि और ज्ञान का प्रदर्शन किया।

करनाल में DTP विभाग की मिलीभगत या लापरवाही: वकील पर लैंड माफिया के हमले के बाद भी अवैध कॉलोनी में चलता रहा निर्माण कार्य

साइंस क्विज में विद्या निकेतन स्कूल की टीम विजेता रही: प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्या मंदिर संस्थान की डायरेक्टर इंदिरा लोहिया, मुख्य अतिथि अमृता हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉ. सचिन मित्तल, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के मेजर डॉक्टर इंदु गौर और प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने दीपशिखा प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद साइंस क्विज शुरू हुई। सभी राउंड्स को पार करते हुए विद्या निकेतन, डीएवी सेक्टर-14, मॉडर्न विद्या निकेतन सेक्टर-17 और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ने बाजी मारी। इन स्कूलों के बीच अंतिम राउंड में बहुत ही शानदार मुकाबला रहा और विद्या निकेतन की टीम विजेता रही। डीएवी सेक्टर-14 स्कूल द्वितीय स्थान व मॉडर्न विद्या निकेतन सेक्टर-17 तीसरे स्थान पर रहा। जबकि मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चौथे स्थान पर रहा।

करनाल में DTP विभाग की मिलीभगत या लापरवाही: वकील पर लैंड माफिया के हमले के बाद भी अवैध कॉलोनी में चलता रहा निर्माण कार्य

टेक टास्क में विद्या निकेतन को बेस्ट डिजाइन का पुरस्कार:

इस दौरान इंटर स्कूल टेक टास्क में भाग लेने वाले स्कूलों की टीमों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों एवं समस्याओं पर आधारित अपने- अपने वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। ये मॉडल एवं प्रोजेक्ट बहुत ही सराहनीय थे। इसमें आज के समय के अनुसार वैज्ञानिक यंत्रों को नवीनता के साथ दर्शाया गया था। जो हमारे पर्यावरण के लिए भी हानिकारक न हों। इसमें बायो प्रिंटर, स्मार्ट विलेज, प्रिवेंटिंग रोड एक्सीडेंट्स, बायोकेम सिटी,स्मार्ट इलेक्ट्रिक पोल, वर्सेटाइल अंब्रेला प्रमुख थे। सभी प्रोजेक्ट्स में से वंदना इंटरनेशनल स्कूल द्वारका के ‘मैकेनिज्म ऑफ ब्रीथिंग’ को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। मनस्कृति स्कूल के ‘एक्वापॉनिक्स’ दूसरे व माउंट ओलंपस स्कूल का मॉडल ‘फास्टेस्ट एड ‘तीसरे स्थान पर रहा। विद्या निकेतन स्कूल को बेस्ट डिजाइन, मॉडर्न स्कूल सेक्टर-17 के ‘स्मार्ट फार्मर एड ‘को बेस्ट आइडिया, सैफरन पब्लिक स्कूल को कॉस्ट एफिशिएंट और लिंग्याज पब्लिक स्कूल को बेस्ट प्रजेंटेशन के पुरस्कार मिले।

पटवारी 20-28 दिसंबर तक नहीं करेंगे काम: कैथल में द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन का फैसला; जिला मुख्यालयों पर देंगे धरना

प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए:

प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। साइंस क्विज में विजेता टीम के तीनों विजेताओं को इनाम स्वरूप एलेक्सा एवं ट्रॉफी दी गई। टेक टास्क में प्रथम रहे विद्यार्थियों को साइकिल एवं ट्रॉफी पुरस्कार में दी गई। इसके साथ ही बच्चों को इयरपोड्स, स्मार्ट बैग्स भी पुरस्कार में लिएl सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स भी दिए गए। कार्यक्रम के उपरांत प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि समय- समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा उजागर करने का सही मंच मिलता है। इससे विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन भी होता है।

 

खबरें और भी हैं…

.

पटवारी 20-28 दिसंबर तक नहीं करेंगे काम: कैथल में द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन का फैसला; जिला मुख्यालयों पर देंगे धरना
.

Advertisement