STF ने पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश: बदमाश, हरियाणा, पंजाब व उतराखंड में की वारदात, धोखाधड़ी से एंठनता हैं रपुललिस हो किया बाबू

STF स्टाफ द्वारा गिरफ्तार कियागया 25 हजार का इनामी बदमाशा

रोहतक STF ने 25 हजार रुपए के इनामीर बदमाश को पकड़ा है। जिसने हरियाणा, पंजाब व उतराखंड में धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया। जिसके खिलाफ हरियाणा, पंजाब व उतराखंड में कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें आरोपी भगोड़ा भी घोषित किया गया था। जिसे एसटीएफ टीम ने पकड़ लिया।

यूरोपीय संघ ने एलोन मस्क को अधिक कर्मचारियों को मॉडरेट ट्विटर पर रखने के लिए कहा: रिपोर्ट

एसटीएफ पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व उप पुलिस अधीक्षक एसटीएफ संदीप धरखड़ के दिशा निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही की गई है। एसटीएफ यूनिट रोहतक के इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र पाल बताया कि टीम ने 25000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान करनाल जिले के गांव मुरादगढ़ निवासी विजय के रूप में हुई है। वहीं आरोपी विजय को पटेल नगर, देहरादून में काबू करके आगामी कार्यवाही के लिए संबंधित थाना प्रभारी के हवाले किया गया। जिस पर पांच मुकदमें दर्ज हैं और इसलिए उस पर 25 हजार का इनाम रखा था।

ये मामले दर्ज
1. 2014 जिला जींद के पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
2. वर्ष 2114 में यमुनानगर के थाना जगाधरी में धोखाधड़ी व धमकी देने का मामला दर्ज कर जे।
3. वर्ष 2015 में धाखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
4. देहरादून में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के मामला दरा्ज किया गया।
5. करनाल के पुलिस थाना इंद्री में भखोड़ा होने का मामला दर्ल किया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *