MP की बारिश से गुजरात में बाढ़ का कहर: पांच जिलों के करीब 12 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया, अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट

 

सरदार सरोवर डैम से पानी छोड़ने के चलते अंकलेश्वर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश से गुजरात के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गुजरात में नर्मदा और तापी नदी उफान पर आ गई हैं। इसके चलते सरदार सरोवर और दक्षिण गुजरात के सबसे बड़े डैम के गेट खोल दिए गए हैं। इससे नदी किनारे के गांव-शहरों में नदियों का पानी घुस गया है।

कैथल में कार ने बाइक को टक्कर मारी: पिता की मौत, बेटा घायल; दोनों चाय के खोखे से घर लौट रहे थे

वहीं, रविवार को पंचमहल जिले में 8 घंटे में ही 9 इंच बारिश हो गई, जिससे पंचमहल शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित करीब 12 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भरूच में सबसे अधिक 5,744, जबकि नर्मदा में 2,317, वडोदरा में 1,462, पंचमहल में 70 और दाहोद से 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

पंचमहल में बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करती एनडीआरएफ की टीम।

पंचमहल में बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करती एनडीआरएफ की टीम।

एनडीआरएफ की टीम चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन
बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय बचाव टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। इन लोगों ने नर्मदा जिले के एक आवासीय स्कूल के करीब 70 स्टूडेंट्स और पंचमहल जिले में एक नदी के पास एक पुल के नीचे फंसे लगभग 100 मजदूरों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा है।

मणिपुर में छुट्टी पर आए सेना के जवान की हत्या: तीन हथियारबंद बदमाशों ने घर से अगवा किया, फिर सिर में गोली मारी

मौसम विभाग ने पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, अरावली, महिसागर, बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में मंगलवार सुबह तक अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी के बुलेटिन में अगले सप्ताह के गुरुवार तक गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

नदीसर गांव में रविवार रात को एनडीआरएफ के साथ पुलिस की टीमों ने भी बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला।

नदीसर गांव में रविवार रात को एनडीआरएफ के साथ पुलिस की टीमों ने भी बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला।

तापी नदी की बाढ़ से कई गांव बाढ़ की चपेट में
सूरत में तापी नदी पर बने उकाई बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। अगले दो दिनों के लिए तापी नदी के किनारे के कई गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगलवार को गुजरात के जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ में मध्यम बारिश होने की संभावना है।

तापी नदी में बाढ़ से नदी किनारे के गांवों में बाढ़ आ गई है। यहां से भी लोगों का रेस्क्यू जारी है।

तापी नदी में बाढ़ से नदी किनारे के गांवों में बाढ़ आ गई है। यहां से भी लोगों का रेस्क्यू जारी है।

वहीं, अहमदाबाद, महेसाणा, गांधीनगर, पाटण, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, खेड़ा, आनंद, वडोदरा, दाहोद, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, अमरेली, बोटाद, भावनगर, कच्छ और दीव जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

पंचमहल शहर के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया है।

पंचमहल शहर के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया है।

ये नदियां भी उफान पर
नर्मदा के अलावा विभिन्न बांधों से पानी छोड़े जाने के साथ-साथ भारी बारिश के कारण ओरसांग, हेरन, माही, मेशरी और पानम जैसी वर्षा आधारित नदियां उफान पर हैं, जिसके परिणामस्वरूप निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। प्रशासन के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *