HTET रिजल्ट में अभी दो दिन की देरी: आज से उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक बेरिफिकेशन; साथ ले जानी होगी फोटो आईडी

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (HTET) 2022 को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब HTET रिजल्ट जारी होने से पहले उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक टेस्ट से गुजरना होगा। इसके लिए बोर्ड के द्वारा लिस्ट जारी कर दी गई है। IRIS बायोमेट्रिक टेस्ट की शुरुआत 16 दिसंबर से राज्यभर में होगी।

HTET रिजल्ट में अभी दो दिन की देरी: आज से उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक बेरिफिकेशन; साथ ले जानी होगी फोटो आईडी

वेबसाइट पर अपलोड हुई लिस्ट

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने वेरिफिकेशन केंद्रों की सूची आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी की है। यह घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव और HTET एग्जाम जो लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT) और लेवल -3 (PGT) के लिए 4 और 5 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी।

ये डॉक्यूमेंट लेकर जाएं उम्मीदवार

HTET उम्मीदवार बायोमेट्रिक टेस्ट कराने के लिए TET प्रवेश पत्र और एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि) की एक कॉपी साथ लेकर जाएं। बोर्ड ने राज्य के सभी 22 जिलों में वेरिफिकेशन के लिए केंद्र बनाए हैं। यहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

नारनौल में 52 ने किया रक्तदान: वक्ता बोले- एक युनिट रक्त 3 लोगों की बचा सकता है जान, पौधारोपण भी किया

ऐसे करें रिजल्ट चेक

– उम्मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

– होमपेज पर HTET 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

– लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें

– अपने सब्जेक्ट के स्कोर की जांच करें और अपलोड करें

 

खबरें और भी हैं…

.
पार्षद योगी दीपक चौहान ने नंदी गौसेवा धाम में दी अपनी पहली सैलरी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *