Gold price today : सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, वैश्विक बाजार में मजबूती का दिखा असर

177
Advertisement

नई दिल्‍ली, पीटीआइ । सोने की कीमत में बुधवार को बड़ा उछाल आया। चांदी ने भी 1331 रुपये की बड़ी बढ़त दर्ज की।

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 21 अप्रैल को सफीदों में लगेगा खंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला

HDFC सिक्‍योरिटीज के मुताबिक सोने की कीमतों में बुधवार को 435 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल दर्ज किया गया। इससे कीमती धातु 52941 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई। सोने की कीमत में उछाल का कारण अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में मेटल प्राइस में तेजी आना रहा है। साथ ही रुपये के गिरने से भी कीमत उछली है। बता दें कि पिछले सत्र में सोने की कीमत 52506 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

जिला स्तर पर मनाई जाएगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती

HDFC Securities के मुताबिक चांदी की कीमत भी 1331 रुपये बढ़कर 69179 रुपये प्रति किलो हो गई है। जबकि मंगलवार के सत्र में चांदी 67848 रुपये प्रति किलो बोली गई थी। रुपये में 3 पैसे की गिरावट रही है। यह डॉलर के मुकाबले 76.18 रह गया। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने में 1974 डॉलर प्रति औंस की दर से ट्रेडिंग हो रही थी। हालांकि चांदी 25.62 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट थी।
Advertisement