EduCare न्यूज: JEE Main 2024- एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो अपलोड करने में होती हैं सबसे ज्यादा गलतियां, इन बातों का ध्यान रखें

 

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए JEE Mains एग्जाम का पहला फेज 2024 में (जनवरी सेशन) 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होना है। एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है। एग्जाम में सबसे ज्यादा गलतियां फोटो अपलोड करने में ही होती हैं।

रश्मिका मंदाना से जुड़े डीपफेक मामले में FIR दर्ज: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही; DCW ने भी रिपोर्ट मांगी

मोबाइल से फोटो क्लिक करने से हो रही हैं फॉर्म में गलतियां
दरअसल, स्टूडेंट्स अपने मोबाइल से फोटो क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं। NTA की तरफ से डिजिटल फॉर्मेट में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने को लेकर गाइडलाइन की जारी की जा चुकी है। गलत फॉर्मेट में फोटो अपलोड करने और इसमें सुधार न करने पर फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। फॉर्म भरने की आखिरी डेट 30 नवंबर है।

फोटो/सिग्नेचर अपलोड करते समय इन बातों का ध्यान रखें:

  • फॉर्म में हाई क्वालिटी की सबसे रीसेंट फोटो ही अपलोड करें। इस फोटो में स्टूडेंट कम से कम 80% चेहरा स्पष्ट तौर पर दिखना चाहिए।
  • फोटो पर कम से कम 75% हिस्से में कैंडिडेट का चेहरा होना चाहिए।
  • फोटो पर किसी तरह की परछाई नहीं पड़नी चाहिए, फोटो ब्लर नहीं लगनी चाहिए।
  • प्लेन पेपर पर ब्लैक पेन से सिग्नेचर करने के बाद उसे स्कैन करें और अपलोड कर दें।
  • फोटो और सिग्नेचर स्कैन करने के लिए प्रिंटर-स्कैनर या मोबाइल फोन से की मदद ले सकते हैं।
  • फोटो पर कैंडिडेट का नाम और फोटो जिस दिन ली गई वो डेट भी लिखी होनी चाहिए। हालांकि, बिना नाम और डेट की फोटो भी अपलोड की जा सकती हैं।
  • फोटो क्लिक करते/ करवाते समय कैमरे में सीधे देखें। अगर फोटो क्लिक करने में फ्लैश लाइट का इस्तेमाल किया गया हो तो रेड आई इफेक्ट दिखाई नहीं देना चाहिए।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पर जैसा सिग्नेचर किया है, वैसा ही सिग्नेचर एग्जाम हॉल में अटेंडेंस के दौरान करना होगा।

पाकिस्तान वालों को भी पता है, शिवसेना किसकी: संजय राउत बोले- बस इलेक्शन कमीशन नहीं जानता, वो शिंदे को मालिक बताते हैं

ऐसे अपलोड करें फोटो और सिग्नेचर:

  • फॉर्म में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए फॉर्म में दो अलग-अलग लिंक दिए गए हैं।
  • लिंक पर अपलोड फोटो/सिग्नेचर पर क्लिक करें।
  • अपनी फोटो/सिग्नेचर की फाइल को रीनेम करके सेव कर लें।
  • फाइल सेलेक्ट करें और अपलोड कर लें।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • फोटोग्राफ, सिग्नेचर और पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र/यूडीआईडी की स्कैन की गई कॉपी।
  • पासपोर्ट साइज की फोटो, रंगीन या ब्लैक एंड व्हाइट।
  • PwD सर्टिफिकेट की स्कैन की गई कॉपी का साइज पीडीएफ में 50 KB से 300 KB के बीच होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Candidate Activity’ लिंक पर क्लिक करें।
  • JEE 2024 registration लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन डिटेल्स जनरेट करें।
  • लॉग इन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक

 

खबरें और भी हैं…

.
कूड़ा बीनने वाले को 30 लाख अमेरिकी डॉलर मिले: कचरे में पड़े बैग से UN की मुहर वाला लेटरहेड भी मिला, पुलिस को सौंपा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!