ED का दावा- CM बघेल को मिले 508 करोड़ रुपए: महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने दी रकम, गिरफ्त में आए एजेंट ने कबूला

28
ED का दावा- CM बघेल को मिले 508 करोड़ रुपए: महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने दी रकम, गिरफ्त में आए एजेंट ने कबूला
Advertisement

 

कोर्ट से ED को मिली 7 दिन की रिमांड, असीम दास और कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव से ED पूछताछ करेगी।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने एक कैश कूरियर का बयान दर्ज किया है, जिसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने अब तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इसकी जांच की जा रही है।

 

कूरियर असीम दास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद एजेंसी

.
आज ऐतिहासिक नगरी सफीदों पधारेंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती आयोजक समिति ने लिया कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान की तैयारियों का जायजा

.

Advertisement