BJP से बोले फारूख अब्दुल्ला-विपक्ष को जिंदा रहने दो: विपक्षी नेताओं पर ED की रेड को लेकर कहा- डेमोक्रेसी के लिए मजबूत विपक्ष जरूरी

28
BJP से बोले फारूख अब्दुल्ला-विपक्ष को जिंदा रहने दो: विपक्षी नेताओं पर ED की रेड को लेकर कहा- डेमोक्रेसी के लिए मजबूत विपक्ष जरूरी
Advertisement

 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा डर का माहौल बना रही है, एक दिन उसके साथ भी ऐसा व्यवहार किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में डर का माहौल बना रही है। इस देश का लोकतंत्र मजबूत बना रहे, उसके लिए भाजपा को विपक्ष को जिंदा रहने देना होगा।

Asian Champions Trophy: Beautiful counterattacking goal stands out in an ‘ugly win’ as India defeat Korea to reach the final

फारूक अब्दुल्लाह ने ED की तरफ से विपक्षी नेताओं पर की जा रही लगातार रेड को लेकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा डर का माहौल बना रही है, एक दिन उसके साथ भी ऐसा व्यवहार किया जाएगा। अगर उन्हें वाकई लोकतंत्र चाहिए तो उन्हें विपक्ष को जिंदा रहने देना होगा। विपक्ष की हत्या करके देश मजबूत नहीं होगा।

फारूक अब्दुल्लाह का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब विपक्षी के कई नेताओं पर ED और CBI की रेड जारी है। गुरुवार 2 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने शराब नीति केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह पहले से जेल में हैं।

16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे थे।

16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे थे।

छत्तीसगढ़ सीएम पर लगा मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा है कि महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। ED ने यह दावा गुरुवार को गिरफ्तार किए गए कैश कूरियर असीम दास के हवाले से किया है। साथ ही ED ने कहा है कि अब इसकी जांच की जा रही है।

इसे लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरती है। इसलिए ED के जरिए मुझ पर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज ऐतिहासिक नगरी सफीदों पधारेंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती आयोजक समिति ने लिया कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान की तैयारियों का जायजा

ये खबरें भी पढ़ें…

दिल्ली में 23-घंटे बाद मंत्री के घर से निकली ED:हवाला-टैक्स चोरी का आरोप, आनंद बोले- कुछ नहीं मिला, ये बस AAP को खत्म करने की साजिश

इनफोर्समेंट डॉयरेक्टरेट (ED) ने 2 नवंबर को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और AAP नेता राजकुमार आनंद के घर छापा डाला। ED ने करीब 23 घंटे तक आनंद से पूछताछ की। ED ने आंनद के घर के अलावा एक दर्जन ठिकानों पर भी छापेमारी की।

ED के जाने के बाद मंत्री आनंद ने कहा- ED जिस केस की बात कर रही है, वह बीस साल पुराना है। ये लोग आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं, ये चाहते हैं कि काम की राजनीति न हो। पूरी खबर यहां पढ़ें…

तमिलनाडु के राज्यमंत्री वेलु के ठिकानों पर IT की रेड:40 से ज्यादा जगहों पर सर्च कर रही टीम, मंत्री के घर-कालेज में एजेंसी पहुंची

तमिलनाडु के राज्यमंत्री ईवी वेलु से जुड़े ठिकानों पर शुक्रवार को इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने छापा मारा। वेलु के तिरुवन्नामलाई के घर और कॉलेज और चेन्नई समेत 40 से ज्यादा जगहों पर IT ने तलाशी ली। साथ ही IT ने PWD से जुड़े ठेकेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.आर्मी चीफ बोले- भारत दुनियाभर में खोल रहा डिफेंस विंग: इससे संयुक्त सैन्याभ्यास का दायरा बढ़ेगा; लेकिन हमारा मकसद विवादों का समाधान शांति से हो

.

Advertisement