पूरे देश में 12 नवंबर को धूम-धाम से दीपावली का त्योहार मनाया गया। लोगों ने दिये जलाकर और पटाखे फोड़कर दीपावली सेलिब्रेट की। राजधानी दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर बैन लगाई यही। इसके बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। पटाखों से हुए प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली भर में एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में बनी हुई है। गौरतलब है कई स्थानीय लोगों ने पटाखों के कारण हवा की क्वालिटी खराब होने की भी शिकायत की। दिवाली के बाद पटाखों के अवशेष भी दिल्ली की सड़कों पर फैले रहे।
.
Cricket World Cup: How India can buck law of averages, Hayden and Hussey share the secret