‘मैं पंजाब बोलदा हां’ ओपन डिबेट आज: अकाली दल का इनकार, कांग्रेस प्रधान ने रखी 4 शर्तें; पूर्व CM चन्नी व जाखड़ पहुंचेंगे!

30
'मैं पंजाब बोलदा हां' ओपन डिबेट आज: अकाली दल का इनकार, कांग्रेस प्रधान ने रखी 4 शर्तें; पूर्व CM चन्नी व जाखड़ पहुंचेंगे!
Advertisement

 

PAU का हॉल, जहां डिबेट को आयोजित किया गया है।

पंजाब में 1 नवंबर बुधवार को होने जा रही महा-डिबेट ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ में कौन-कौन पहुंचेगा, ये असमंजस बरकरार है। मंगलवार शाम होते-होते अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह ने डिबेट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। वहीं, कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शर्तों पर आने की बात कही। इसके अलावा सुनील जाखड़ व प्रताप सिंह बाजवा के आने पर असमंजस बना हुआ है।

 

इन सभी के बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

.मोदी और बांग्लादेशी PM आज तीन प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे: इसमें भारत- बांग्लादेश को जोड़ने वाली दो रेल परियोजनाएं और एक मेगा पावर प्लांट शामिल

.

Advertisement