गैंगस्टर लॉरेंस कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए नेटवर्क चला रहा था: जेल में रहकर पा​किस्तान-कनाडा के खालिस्तानी आतंकियों, ऑर्म्स डीलर और हवाला से जुड़ा था

 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खालिस्तानी आतंकियों से गठजोड़ की जांच कर रही एनआईए को कुछ खास जानकारियां हाथ लगी हैं। सूत्र ने बताया कि एनआईए को गैंगस्टर बिश्नोई द्वारा हवाला के जरिए खालिस्तानी आतंकियों को फंडिंग करने के मनी ट्रेल का पता चला है।

पानीपत में महिला के साथ धोखाधड़ी: PF कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर हॉप टू डेस्क एप करवाई डाउनलोड; फोन हैंग होते ही निकाले 1 लाख

साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि लॉरेंस ने राजस्थान और दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहते हुए कई बार कान्फ्रेंस कॉल के जरिए दुबई, कनाडा, पाकिस्तान, थाईलैंड और भारत में ही अन्य जेलों में बंद अपने गुर्गों से एक साथ बातचीत भी की है।

देश में कई जगहों से 20 करोड़ की उगाही करके थाईलैंड भिजवाया पैसा
2019 से 2021 के बीच खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल को सपोर्ट करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने देश के विभिन्न राज्यों से तीन साल में 20 करोड़ रुपए की उगाही की। इन पैसों को विभिन्न तरीकों से अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करके कनाडा और थाईलैंड भिजवाया था।

NIA लॉरेंस के हवाला ऑपरेटरों के मनी ट्रेल को ब्रेक करने में लगी है। साथ ही खालिस्तानी आतंकियों को फंडिंग के सारे रास्ते बंद कर रही है। एजेंसी जांच का दायरा दूसरे आतंकी गुटों तक बढ़ा चुकी है।

फोन पर आई कॉल, लिंक पर क्लीक करते ही कटे 25000 रुपये युवक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के लिए इस्तेमाल कर रहा था तिहाड़ जेल के फोन
एनआईए को पता चला है कि तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई गिरोह के गैंगस्टर काला जठेड़ी ने गतिविधियों चलाने के लिए कई बार जेल के लैंडलाइन नंबरों (011-28522025, 011-28522446) से फोन किया है। इस फोन से हुई बातचीत को इंटरसेप्ट किया है।

इसमें हरियाणा से बाहर की कई आपराधिक गतिविधियों व उगाही के चैनल में जठेड़ी की भूमिका का पता चला है। जठेड़ी ने जेल से कई मोबाइल नंबरों पर बातचीत की है। इनमें से एक नंबर 9813137275 था। NIA जल्द ही तिहाड़ जेल अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है।

बिश्नोई ने राजस्थान से गुरुग्राम, पंजाब और थाईलैंड में गुर्गों से बात की, तब जठेड़ी जुड़ा
जब बिश्नोई जनवरी 2020 में राजस्थान जेल में बंद था तो थाईलैंड में बैठे गैंगस्टर राजू बसौदी ने उसके गिरोह में काला जठेड़ी को शामिल कराने के लिए देश की तीन जेलों में एक कान्फ्रेंस कॉल कराई थी। इसमें थाईलैंड में बैठा राजू बसौदी, तब गुड़गांव की जेल में बंद काला जठेड़ी, उसी समय राजस्थान की जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई और पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर संपत शामिल हुए थे।

इसी कान्फ्रेंस कॉल के जरिये ही काला जठेड़ी लारेंस बिश्नोई से मिला और उसके गिरोह में शामिल हो गया था।

जेल से ही बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या के लिए पाकिस्तानी डीलर से हथियार मंगाए थे

सूत्र बताते हैं कि एनआईए को पता चला है कि गैंगस्टर राजू बसौदी द्वारा अपनाए गए इस तरीके से गैंगस्टर लॉरेंस प्रभावित हुआ और उसने तिहाड़ जेल में पहुंचने के बाद अपने नेटवर्क को चलाने के लिए यही तरीका अपनाया।

त्योहारों में पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकामयाब: लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी पकड़े; 2 IED, 2 हैंड ग्रेनेड, टाइम स्विच और 8 डेटोनेटर मिले

लॉरेंस ने कई बार कनाडा में गैंगस्टर गोल्डी बराड़, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लैंडा, थाईलैंड में हवाला ऑपरेटर काला राणा, मनीष भंडारी, पाकिस्तान में आर्म्स डीलर शाबाज अंसारी, दुबई में हवाला ऑपरेटर फाजी खान, गुरुग्राम व राजस्थान और मध्यप्रदेश की जेल में बंद साथियों से कान्फ्रेंस कॉल से बात की थी।

गैंगस्टर बिश्नोई ने कान्फ्रेंस कॉल के जरिये ही पाकिस्तान के ऑर्म्स डीलर शाबाज अंसारी से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए असाल्ट राइफल्स व अन्य हथियार मंगवाए थे।

सूत्र बताते हैं कि लॉरेंस हवाला ऑपरेटरों से संपर्क कर अपना पैसा थाईलैंड में मनीष भंडारी के पास और कनाडा में सतबीर सैम के जरिए खालिस्तानी आतंकियों को भेज रहा था।

एनआईए की टीमों ने पूर्व में कई बार बिश्नोई से जेल में फोन के इस्तेमाल को लेकर जानकारी मांगी, पर फोन बरामद हुआ। यहां तक कि कई बार तिहाड़ जेल में औचक जांच भी की गई।

दूसरे कैदियों के पास फोन मिले, मगर बिश्नोई के पास कोई फोन नहीं मिला।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

सचिन थापन ने कहा- कबड्‌डी कप से विवाद हुआ, 2021 से थी मर्डर प्लानिंग

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर नया खुलासा हुआ है। मूसेवाला का लॉरेंस से विवाद कबड्‌डी कप को लेकर हुआ था, जिसके बाद फोन पर लॉरेंस और गोल्डी का मूसेवाला के साथ झगड़ा हुआ। इसके बाद ही उसके कत्ल की साजिश शुरू हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर…

 

खबरें और भी हैं…

.मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने किया सफीदों व पिल्लूखेड़ा अनाज मंडियों का दौरा धान खरीद कार्य का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!