देश में ही बनाए जाएंगे 98 मिलिट्री हार्डवेयर: विदेश से मंगाना बैन होगा; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जारी की 5वीं स्वदेशीकरण लिस्ट

 

राजनाथ सिंह ने इंडियन नेवी के स्वावलंबन 2.0 सेमिनार में पांचवी स्वदेशीकरण लिस्ट जारी की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में इंडियन नेवी के स्वावलंबन 2.0 सेमिनार में पांचवी स्वदेशीकरण लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 98 मिलिट्री हार्डवेयर के नाम हैं। ये मिलिट्री हार्डवेयर अब देश की घरेलू इंडस्ट्री से ही खरीदे जाएंगे। विदेश से इन्हें मंगाने पर बैन लग जाएगा।

345 डूबते लोगों को बचाने वाले गोताखोर की कहानी: ब्रेन हेमरेज से तड़पती मां को छोड़कर भगवानदीन रेस्क्यू करने पहुंचे, अब तक 1700 डेडबॉडी निकाल चुके

इन हार्डवेयर में सेंसर्स, हथियार, गोला-बारूद, कॉम्प्लेक्स सिस्टम, इंफैट्री कॉम्बेट व्हीकल, रिमोट-कंट्रोल्ड एयरबोर्न व्हीकल, शिपबोर्न अनमैन्ड एरियल सिस्टम और नेक्स्ट जेनरेशन लाइट रडार आदि शामिल हैं।

सेमिनार में डिस्पले किए गए मिलिट्री हार्डवेयर को देखते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

सेमिनार में डिस्पले किए गए मिलिट्री हार्डवेयर को देखते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

पुरानी 4 लिस्ट में थे 411 मिलिट्री हार्डवेयर के नाम
इससे पहले भी 4 स्वदेशीकरण लिस्ट आ चुकी हैं। उनमें 411 मिलिट्री हार्डवेयर के नाम थे, जिन्हें घरेलू इंडस्ट्री से ही खरीदा जाना था। इसके अलावा डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन ने भी 4 लिस्ट जारी की थीं, जिनमें 4500 से ज्यादा मिलिट्री हार्डवेयर के नाम थे।

इन लिस्ट को जारी करने का मकसद डिफेंस प्रोडक्शन के फील्ड में आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है।

सेमिनार में 75 एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दिखाई गईं
इंडियन नेवी के सेमिनार में अंडरवॉटर स्वार्म ड्रोन्स, ऑटोनॉमस वैपनाइज्ड बोट स्वार्म और फायर फाइटिंग सिस्टम जैसी 75 एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी दिखाई गईं। पिछले साल PM नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नेवी ने इन टेक्नोलॉजी को विकसित करने का संकल्प लिया था।

डायल 112 व थाना कर्मियों ने युवक को बेरहमी से पीटा पीड़ित युवक ने डीएसपी को दी शिकायत डीएसपी ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा

राजनाथ सिंह ने SBI बैंक का डुअल-चिप डेबिट कार्ड लॉन्च किया। SBI ने इसे खास तौर पर इंडियन नेवी के लिए बनाया है।

राजनाथ सिंह ने SBI बैंक का डुअल-चिप डेबिट कार्ड लॉन्च किया। SBI ने इसे खास तौर पर इंडियन नेवी के लिए बनाया है।

राजनाथ बोले- हर सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया
राजनाथ सिंह ने कहा- भारत नॉलेज और इनोवेशन के फील्ड में हमेशा से आत्मनिर्भर रहा है। मोदी सरकार ने हर सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। विदेशी आक्रमणों के चलते हम अपनी इनोवेटिव अप्रोच भूल गए। लोकल सामान को लॉ क्वालिटी सामान समझा जाने लगा।

हम अब उस मानसिकता से आजाद हो रहे हैं। PM मोदी ने वोकल फॉर लोकल कैंपेन लॉन्च किया। इससे लोगों ने स्थानीय सामानों को इज्जत के साथ देखना शुरू किया।

 

खबरें और भी हैं…

.
डायल 112 व थाना कर्मियों ने युवक को बेरहमी से पीटा पीड़ित युवक ने डीएसपी को दी शिकायत डीएसपी ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *