हरियाणा के गन्नौर के गांव पुगथला में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार रिंकू काे गिरफ्तार कर लिया है। गन्नौर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गन्नौर क्षेत्र के गांव पुगथला के अमित ने 24 मार्च को पुलिस को शिकायत दी थी कि 23 मार्च को उसे पता चला कि उसका बड़ा भाई देवीलाल गांव पुगथला में सिर में चोट लगने के कारण जख्मी हालत में गांव की बड़ वाली कुटिया मे पड़ा हुआ है। वह मौके पर पहुंचा। भाई को इलाज के लिये BPS खानपुर पहुंचाया।
अमित ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि उसके भाई को गांव के ही रिंकू ने रंजिश के चलते किसी हथियार से जान से मारने की नीयत से सिर में चोट मारी है। गन्नौर थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन की। केस के आईओ ASI संदीप ने पुलिस टीम के साथ आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है। उसको कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।