सांसद खेल महोत्सव :: पूजा ने बॉक्सिंग में जीत का परचम फहराया,  54 किलो वेट कैटेगरी में जीत हासिल की

फरीदाबाद।  बॉक्सिंग में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली पूजा।

  • पूजा इससे पहले स्टेट व नेशनल लेवल भी खेल चुकी हैं। उनका लक्ष्य आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल पर खेलना है।

फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ यूनिवर्सिटी की बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स फर्स्ट ईयर की छात्रा पूजा ने सांसद खेल महोत्सव-2023 के तहत आयोजित बॉक्सिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 54 किलो वेट कैटेगरी में उन्होंने भाग लेकर यह सफलता हासिल की। जिला प्रशासन की ओर से फरीदाबाद के लोकसभा क्षेत्र के तहत तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया। इसमें फरीदाबाद व पलवल जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बाक्सिंग में 14 वर्ष की आयु वर्ग के ऊपर वाले खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला।

मोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को बाहर किया, बेंगलुरू एफसी के साथ आईएसएल फाइनल की स्थापना की

पूजा ने बताया कि वह दो साल से द्रोणाचार्य अकादमी से ट्रेनिंग ले रही हैं। पूजा इससे पहले स्टेट और नेशनल लेवल पर भी खेल चुकी हैं। उनका लक्ष्य आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल पर खेलना है। जिससे वह अपने परिवार और कालेज का नाम रोशन कर सकें। पूजा का कहना है कि उन्हें बॉक्सिंग में इंटरेस्ट था। इसीलिए उन्होंने इस खेल को चुना। उन्हें फैमिली का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है। पूजा की इस जीत पर वाइस चांसलर डॉ. एम.पी गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए आगे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!