मंदिर से बेशकीमती मूर्ति चुराते पकड़े युवक की धुनाई, VIDEO: यमुनानगर के देवी योग माया मंदिर में वारदात; बाबा ने चिमटों से पीटा

 

हरियाणा के यमुनानगर में देवी भवन इलाके में स्थित प्राचीन देवी योग माया मंदिर डेरा बाबा सुमार नाथ में दिनदहाड़े एक युवक ने प्राचीन बेशकीमती मूर्ति चोरी कर ली। इससे पहले की युवक फरार होता डेरे के बाबा ने पकड़ लिया। इसके बाद चोरी के आरोपी युवक की जमकर पिटाई की गई। चोरी हुई मूर्ति भी उससे बरामद हुई। बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक की बर्बरता से हुई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

स्पिन के खिलाफ कोहली और पुजारा की दिक्कतों का ऑस्ट्रेलिया किस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फायदा उठा सकता है

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी शीशपाल ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना आई थी कि यमुनानगर में जगाधरी के देवी भवन इलाके से दिनदहाड़े एक डेरे में चोरी का प्रयास किया गया है। चोर मंदिर से प्राचीन बेशकीमती मूर्ति चुराकर निकलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मंदिर के बाबा ने उसे देख लिया। पकड़कर जब तलाशी ली तो उसके पास से वह मूर्ति बरामद हुई। जिसके बाद उसकी धुनाई की गई और मौके पर पुलिस को बुलाकर चोर को हवाले किया गया।

चोरी के आरोपी युवक को पकड़ कर ले जाती पुलिस।

मंदिर के बाबा ने बताया कि इससे पहले भी यहां कई बार चोरी हो चुकी है। उन्हें शक है कि इसी शख्स ने पहले भी यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं जब इस चोर से पूछताछ की गई तो वह यह कहता रहा कि वह मूर्ति के साथ सेल्फी लेना चाहता था, जिसके चलते उसने मूर्ति उठाई थी। उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

महेंद्रगढ़ में 12वीं के 3 छात्र लापता: घरों पर छोड़े पत्र में लिखा- ढूंढने की कोशिश मत करियो; परिजनों में हड़कंप, केस दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंदिर में एक चोर पकड़ा गया है। जिसके चलते वह सूचना पर यहां पहुंचे और चोर को काबू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर के बाबा जो शिकायत देंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.
‘पाकिस्तान क्रिकेट पर एक तमाचा’: मिस्बाह उल हक ने ‘ऑनलाइन कोच’ के रूप में मिकी ऑथर की नियुक्ति के लिए पीसीबी की खिंचाई की

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!