परेड में राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी टीम ने पाया उत्कृष्ट स्थान

73
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में राजकीय महाविद्यालय सफीदों की एनसीसी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। एनसीसी प्रभारी डॉ प्रदीप मान ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड में कुल 5 टुकडिय़ों ने भाग लिया था, इसमें महाविद्यालय से 31 पुरुष एवं महिला कैडेट्स ने परेड में भाग लिया लिया था।
टीम ने अनुशासनबद्ध तरीके से उचित कदमताल से तथा पूरे जोश व उल्लास से परेड मे भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम का नेतृत्व कमांडर विकास एवं सहयोगी अजय द्वारा किया गया। बता दें कि महाविद्यालय की टीम लगातार 2 वर्षों से प्रथम स्थान प्राप्त कर रही हैं।। परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्यातिथि एवं विधायक महिपाल ढांडा व एसडीएम सत्यवान मान ने केडेट्स  को बधाई देते हुए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
ट्रॉफी लेकर महाविद्यालय पहुंचने पर एनसीसी टीम का महाविद्यालय शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया। कालेज की प्राचार्या तनाशा हुड्डा ने इस दमदार जीत का संपूर्ण श्रेय एनसीसी अधिकारी तथा टीम की कठोर मेहनत एवं एकजुटता को दिया। इस मौके पर डा. प्रदीप शर्मा, डा. जयविंद्र शास्त्री, कीर्ति व रीनू मौजूद थीं।
Advertisement