हरियाणा में पंचायती चुनाव के दूसरे फेज में रोहतक सहित प्रदेश के 9 जिलों में चुनाव होगा। जिसके तहत 9 नवंबर को जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक समिति सदस्य के लिए मतदान होगा। इसके लिए इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत जिला परिषद सदस्य की EVM मतदान बॉक्स के बाई तरफ तो BDC की दाई तरफ रखी जाएगी।
नोकिया 2780 फ्लिप फोन व्हाट्सएप और यूएसबी सी चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ लॉन्च: कीमत, विशेषताएं
चुनाव चिह्न आवंटित करते हुए एडीसी व अन्य अधिकारी
दूसरे फेज में रोहतक, अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, सिरसा व सोनीपत में मतदान होगा। जिसके तहत सरपंच व पंच के लिए मतदान 12 नवंबर को होना है। चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। वहीं चुनाव चिह्न मिलने के बाद उम्मीदवार प्रचार में जुटे हुए हैं।
डीसी यशपाल
9 को होगा मतदान
DC एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) यशपाल ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के सदस्यों का चुनाव इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से करवाया जाएगा। आयोग ने इस संदर्भ में आवश्यक हिदायतें जारी की है। जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के तहत 9 नवंबर को जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के सदस्यों का चुनाव होगा।
एक मतदान केंद्र पर दोनों के मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों के लिए एक ही मतदान केंद्र में दोनों मतदान करवाए जाएंगे। जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव में प्रयुक्त होने वाली इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) को मतदान बॉक्स में बायीं तरफ रखा जाएगा तथा पंचायत समिति के सदस्यों (BDC) के चुनाव में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को मतदान बॉक्स में दाईं तरफ रखा जाएगा। यह हिदायतें चुनाव में तैनात पार्टियों की शंकाओं को दूर करने के लिए जारी की गई है।
चुनाव चिह्न लेते हुए जिला परिषद की प्रत्याशी
नामांकन की स्थिति
पद कुल नामांकन वापस लिए मैदान में बचे उम्मीदवार
जिला परिषद 135 30 105
ब्लाक समिति 517 84 433
सरपंच 1155 319 836
पंच 2831 333 2498
यह है स्थिति
- जिला परिषद के वार्ड – 14
- जिले में ब्लाक समिति के वार्ड – 110
- जिले में गांव – 147
- जिले में ग्राम पंचायतें – 142
- ग्राम पंचायतों के वार्ड – 1837
ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या
खंड मतदान केंद्र
रोहतक 165
महम 122
सांपला 85
कलानौर 83
लाखनमाजरा 74
कुल 529
ग्रामीण क्षेत्र में 458319 मतदाता
जिले में ग्रामीण जनसंख्या 5 लाख 79 हजार 331 है। इनमें से सामान्य जाति 3 लाख 64 हजार 118, अनुसूचित जाति एक लाख 26 हजार 512 तथा पिछड़ा वर्ग 88 हजार 701 है। ग्रामीण क्षेत्र में 4 लाख 58 हजार 319 मतदाता है, जिनमें से 2 लाख 48 हजार 37 पुरुष तथा 2 लाख 10 हजार 278 महिला एवं 4 किन्नर मतदाता है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 3 गांव कुताना, मताना एवं जलालपुर तथा ग्रामीण क्षेत्र में 5 गांवों मांझा, ताजा माजरा, सोहन माजरा, खरक चुरंगला तथा सराय अहमद बेचिराग गांव है।