मंगलवार को 48 ने किया ब्लाक समिति सदस्य के लिए नामांकन

132
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर सफीदों में प्रत्याशियों द्वारा ब्लाक समिति, सरपंच व पंच पदों के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को नामांकन भरने के चौथे दिन ब्लाक समिति सदस्य के लिए 48 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। ब्लाक समिति सदस्य के लिए मंगलवार को उपमंडल के सबसे बड़े गांव मुआना से नेत्रपालख्, राजबीर, राहुल

बोलेरो पिकअप गाड़ी से 235 किलो ग्राम बम-पटाखे बरामद एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

, कृष्ण लाल, रिंकू, सुरेश कुमार, पाजू कलां से सलोचना देवी, सुरेखा, सोनिया व पिंकी, गांव पाजू खुर्द से सुषमा देवी, गांव सिंघाना से विनोद कुमार, सुनीता देवी व मन्नू, गांव छाप्पर से प्रियंका, गांव खेड़ा खेमावती से सरिता देवी, गांव मलिकपुर से गुरप्रीत सिंह, गांव डिडवाड़ा से संतोष व सुषमा, गांव भुसलाना से रेखा, गांव खातला से आरती देवी व रिकांशु, गांव सरनाखेड़ी से सुनील कुमार व मुकेश कुमार, गांव अंटा से सोनिया, गांव टीटोखेड़ी से मीना, गांव मलार से राकेश, गुरमीत सिंह, अजीत सिंह व कुलदीप सिंह यादव, गांव बिटानी से राजेश कुमारी, गांव बहादुरगढ़ से श्रीकिशन व सत्यवान, गांव रत्ताखेड़ा से संगीता, गांव सिंघपुरा से विशाल कुमार व

महेंद्रगढ़ के व्यवसायी से 2.50 लाख ठगे: जीडीएम इंटरप्राइस ने कोटा स्टोन के लिए की थी पेमेंट; न माल मिला न राशि लौटाई

राजकुमार, गांव बहादुरपुर से सतीश कुमारख्, गांव कारखाना से प्रदीप कुमार, गांव हाट से रानी, रणधीर व टीनू देवी, गांव हरिगढ़ से रविंद्र कुमार, गांव सिवानामाल से पिंकी रानी व काजल, गांव बागडू कलां से प्रमिला व अनीता देवी, गांव ऐंचरा खुर्द से आरती, गांव ऐंचरा कलां से चंदेलिया सुरेश ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।

Advertisement