कहा – एसवाईएल पर आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र आया सामने
एस• के• मित्तल
सफीदों, एसवाईएल के मसले में पंजाब की भगवंत मान सरकार हरियाणा के हितों के साथ सरासर कुठाराघात कर रही है। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा के लाखों किसानों के हकों को मारने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना कर रही है। हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने पंजाब सरकार के साथ इस मसले में सांझा बैठक की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल के निर्माण के लिए कहा लेकिन पंजाब सहमत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का निर्माण हरियाणा के लिए जीवन मरण का प्रश्न है। हरियाणा पंजाब को सदैव अपना बड़ा भाई मानता आया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को राजनीति से ऊपर उठकर बड़ा दिल दिखाते हुए तत्काल एसवाईएल नहर का निर्माण कार्य शुरू करवाना चाहिए ताकि हरियाणा के लाखों किसानों के खेतों को इस नहर का पानी मिल सके। इस कार्य से किसान तो लाभान्वित तो होंगे ही साथ ही साथ सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का भी सम्मान होगा।
उन्होंने कहा कि संविधान में स्थापित कानून और मूल्यों पर आधारित माननीय सर्वोच्च अदालत ने हरियाणा के हक में फैसला दिया हुआ है। इस फैसले का सभी पक्षों को सम्मान करना चाहिए। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में आकर चुनाव लडऩे व हरियाणा निवासी होने का दावा पेश करते हैं लेकिन जब हरियाणा के हितों की बात आती है तो वे मुंह मोड़ लेते हैं। अगर वे हरियाणा के इतने बड़े हितैषी तो वे क्यों नहीं पंजाब की अपनी पार्टी की सरकार को कहते हैं कि वे सतलुज यमुना लिंक नहर का निर्माण करवा दें
इससे आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र उभरकर सामने आया है। हरियाणा की जनता सबकुछ जान चुकी है तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी।