नारनौल में 17 होटलों को नोटिस: नगर परिषद बोली- ये अवैध रूप से चल रहे; सिलिंग के डर से मालिकों में हड़कंप

हरियाणा के नारनौल की नगर परिषद ने 17 होटल संचालकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करने के बाद होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। होटल संचालकों को दिए गए नोटिस में बताया गया है कि वे गैरकानूनी तरीके से होटलों का संचालन कर रहे हैं।

पानीपत बस स्टैंड पर बंब की सूचना से हडकंप: बोम्ब स्क्वायड टीम ने खंगाला चप्पा-चप्पा; रात 9-12 बजे तक डिपो सील

इन होटलों को दिया नोटिस

नारनौल नगर परिषद की ओर से 17 होटल संचालकों को नोटिस थमाया गया है इन होटल में छिपी ढाबा नियर पुलिस लाइन नारनौल, ओम होटल निजामपुर रोड, देव रेजिडेंसी हीरो हौंडा चौक, पंजाबी रेस्टोरेंट महावीर चौक, सैनी होटल कैलाश नगर, होटल अपार रेवाड़ी रोड, सांवरिया रूम एंड फूड कोर्ट हौंडा चौक, डीआरके होटल पुरानी कचहरी, रॉयल टयूलिप होटल, अनंता होटल रेवाड़ी रोड, आरआर होटल पंचायत भवन, चांदनी मिडवे सिंघाना रोड, सन प्लाजा रेवाड़ी रोड, विलेज रिजॉर्ट रेवाड़ी रोड, राव स्टेट महावीर चौक और होटल सूर्य विलास रेवाड़ी रोड शामिल हैं।

होटलों को जारी किया गया नोटिस।

होटलों को जारी किया गया नोटिस।

गैर कानूनी तरीके से चल रहे

होटल मालिकों को दिए गए पत्र में लिखा गया है कि नगर परिषद के बिल्डिंग इंस्पेक्टर व जूनियर इंजीनियर द्वारा जांच करने पर पाया गया कि ये होटल अनऑथराइज्ड हैं तथा तय मापदंडों पर आधारित नहीं बनाए गए हैं। वहीं पर्यावरण प्रदूषण के नियमों के अनुसार भी उन्होंने परमिशन नहीं ले रखी। इन होटल संचालकों को अपनी बात रखने के लिए 18 अक्टूबर को शाम 3 बजे नगर परिषद बुलाया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा गिरफ्तार: आय से अधिक संपत्ति का आरोप, होशियारपुर घर में भी देर रात तलाशी, कांग्रेस छोड़ चुके अब BJP में

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *