लाजपतनगर में सीवर जाम के कारण रास्ते अवरूद्ध हाे रहे हैं। इसके कारण स्थानीय निवासियों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते शनिवार काे महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा चेतावनी दी कि जल्द सीवर व्यवस्था काे दुरुस्त नहीं किया गया ताे वे सड़क मार्ग काे जाम कर देगी। लाजपत नगर में लगभग एक महीने से सीवर लाइन ब्लाॅक है। इसके कारण मैनहाेल ओवरफ्लाे हाेने से दूषित पानी गलियाें में जमा हाे रहा है।
ब्लाक समिति सदस्य के लिए 3, सरपंच के लिए 5 तो पंच के लिए एक ने किया नामांकन
इससे काॅलाेनी निवासियों का घराें से निकलना मुश्किल हाे रहा है। समस्या के संबंध में नागरिक संबंधित विभाग काे अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समाधान न हाेने के कारण शनिवार काे महिलाओं ने राेष जताया। स्थानीय निवासी जयवीर, कृष्ण, दिनेश, शकुंतला, कृष्णा, कविता आदि ने बताया कि सीवर का पानी गली में जमा हाेने से रास्ता अवरूद्ध हाे गया है। गली से निकलते समय बच्चे दूषित पानी में गिर जाते हैं। बदबू के कारण घराें में रहना भी मुश्किल हाे रहा है। दूषित जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि समाधान नहीं हुआ ताे वे भिवानी-हांसी मुख्य सड़क मार्ग काे जाम कर देंगे। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील रंगा ने कहा कि सुपर सकर मशीन से ब्लाॅक सीवर लाइन काे खुलवाया जाएगा। इस संबंध में जेई व अन्य अधिकारियाें काे समस्या से अवगत करवाया गया है और साेमवार काे मशीन से सीवर लाइन काे खुलवाकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।