हरियाणा के जींद में खेतों से पानी की निकासी न होने के गुस्साए गांव शादीपुरा के किसानों ने शुक्रवार को जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि शादीपुर माइनर से लगातार खेतों में पानी आ रहा है और फसलें चौपट हो गई है। जाम लगने की सूचना मिलने पर जुलाना थाना प्रभारी समरजीत मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था।
शादीपुरा गांव के किसानों ने बताया कि शादीपुर माइनर में पीछे से पानी लगातार उनके खेतों में आ रहा है। जिसके चलते उनकी फसलें जलमग्र हो गई हैं। धीरे-धीरे पानी अब गांव में भी आने लगा है। इस बारे में अधिकारियों को बताया गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी माइनर में पानी नहीं रोका गया और न ही पानी रोकने के लिए कोई प्रबंध किया गया। जिसके चलते उनकी खेतों में खड़ी फसलों में बीमारी भी आने लगी है। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता तब तक वो जाम नही खोलेंगे।
.बदमाश छोटू की परोल पर पुलिस सख्त: जेल में काट रहा उम्र कैद की सजा; बाहर आते ही धमकाया, गिरफ्तार हुआ