नरवाना MLA के समर्थकों ने निकाली स्वाभिमान यात्रा: रामनिवास सुरजाखेड़ा को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड चेयरमैन पद से हटाने का विरोध

हरियाणा में जींद के नरवाना से विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा को हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर नरवाना की जनता द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा चुका है। सोमवार को शहर में पुरानी मंडी से पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय तक सतीश सुरजाखेड़ा के नेतृत्व में स्वाभिमान यात्रा निकाली।

इनकमटैक्स के बाद करनाल पुलिस ने जुनेजा को किया गिरफ्तार: अब धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार हुआ राजकुमार, शहर में 70 प्रतिशत अवैध कॉलोनी काटने के आरोप

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखे बैनर लिए हुए थे। यात्रा के दौरान जहां राम निवास सुरजाखेड़ा जिंदाबाद के नारे लगे तो वहीं, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विरोध में मुर्दाबाद के नारे गूंजे। समर्थकों का कहना है कि नरवाना हलके के चारों ओर के हल्कों से विधायकों को मंत्री बनाया गया है और नरवाना का चेयरमैन पद विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा से छीन लिया गया है जो कि सरासर नरवाना की जनता का अपमान एवं अन्याय है।

पानीपत SP ने ली क्राइम कंट्रोल मीटिंग: त्योहारों में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश; महिलाओं की सुरक्षा पर रहेगा ज्यादा जोर

यात्रा में शामिल हुए यशपाल नैन ने कहा कि विधायक को चेयरमैन पद से हटाना नरवाना की जनता के साथ धोखा है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का उनको पद से हटाना नरवाना के साथ नाइंसाफी है। इसे नरवाना की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार को चाहिए कि विधायक राम निवास के चेयरमैन पद को फिर से बहाल किया जाए। बाद में यात्रा के लघु सचिवालय पर समापन हुआ और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें नरवाना के सम्मान को वापस लौटाने की मांग की गई।

 

खबरें और भी हैं…

.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: शहर में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सफाई व्यवस्था बदहाल, पिछले वर्ष के मुकाबले 16 पायदान गिरी रैंकिंग

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *