एस• के • मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव हाट स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में हरियाणा कला परिषद हिसार के तत्वावधान में हस्तकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। बता दें कि इस प्रकार की वर्कशॉप पिछले 20 दिनों से हरियाणा में अनेक जगहों पर आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान मान ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्टातिथि हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक महावीर गुड्डू रहे। एसडीएम ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि जिन बच्चों की लालसा काम करने की है वे बच्चे हथकरगा या हस्तकला में अपने हाथ आजमा सकते हैं। बच्चों में हर प्रकार की कला सीखने का गुण होना चाहिए। जिससे हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा मिले और बच्चों में चेतना पैदा हो। एसडीएम ने कहा कि आगे भी अनेक जगहों पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद से महावीर गुड्डू, कार्यकारी बीईओ दलबीर सिंह मलिक, सुनील व सुरेश कुमार मौजूद थे