85 लीटर लाहण बरामद

4
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सफीदों पुलिस ने गांव खातला से 85 लीटर लाहण बरामद किया है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खातला का जितेंद्र अपने खेत मे बने कोठे में लाहण तैयार करके कच्ची शराब निकालने व बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो एक व्यक्ति खेत में बने कोठे के सामने खड़ा दिखाई दिया और वह पुलिस पार्टी को देखकर तेज-तेज कदमों से चलने लगा।

अच्छे विचारों वाला इंसान सदैव सुखी रहता है: भ्राता ओमका

 

पुलिस ने उसे किसी तरह से काबू किया और उसकी पहचान जितेंद्र निवासी गांव खातला के रूप में हुई। पुलिस ने खेत मे बने कोठे में जाकर देखा तो वहां पर एक प्लास्टिक का ड्रम दिखाई दिया। पुलिस ने उस ड्रम को चेक किया तो उसमें से 85 लीटर लाहण कास्त शराब बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

बीसीए समाज ने 30 विस व सोनीपत व हिसार लोस सीटों पर किया दावा: सुरेंद्र वर्मा विधायिका एवं न्यायपालिका में अधिकारों को लेकर बीसी समाज ने उठाई आवाज

Advertisement