8 लीटर कच्ची शराब बरामद

100
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         पुलिस ने अवैध रूप से शराब का कारोबार करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शियाराम निवासी गांव मुआना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि गांव मुआना का शियाराम गांव में कच्ची शराब बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड करके शियाराम को काबू किया तो उसके पास से एक प्लास्टिक की कैनी बरामद हुई। कैनी को खोलकर चेक किया तो उसमें से 8 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी सन्शोधन अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement