हरियाणा के रोहतक में बदमाशों की दहशत बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले जहां महिला वकील के घर फायरिंग की गई, वहीं अब शनिवार रात को सुभाष नगर में घर के बाहर 6-7 गाड़ियों और एक मकान के शीशे तोड़ दिए गए। बदमाशों ने पार्क की लाइट भी तोड़ डाली। लाेगाें के घरों से निकलने से पहले ही बदमाश भाग गए। माडल टाउन पुलिस छानबीन में लगी है।
6 गाड़ियों और घरों के शीशे तोड़े गए: रोहतक के सुभाष नगर में बरसे पत्थर; बदमाशों के आतंक से लोग भयभीत
बदमाशों की पत्थरबाजी से टूटे मकान के शीशे दिखाते कॉलोनीवासी।
मकानों पर भी पत्थरबाजी
सुभाष नगर निवासी संदर जेटली, हरीश चावला और अन्य ने बताया कि रात को तीन बजे के करीब तोड़ फोड़ की आवाज के बाद वे घरों से बाहर निकले। देखा कि बदमाशों ने गली में खड़ी 6-7 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं। साथ ही घरों पर भी पत्थर बरसाए हैं।
यहां अधिकतर लोगों की गाड़ियां मकानों के बाहर गली मे ही पार्क की जाती हैं। बदमाशों ने जो भी गाड़ी सामने दिखी, उसी के आगे, पीछे और साइड की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। इस वारदात के बाद से लोग दहशत में हैं।
बदमाशों ने कई गाडियों के शीशे तोड़े हैं।
एक युवक हिरासत में
तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर रात को माडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। इस बीच एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है। कालोनीवासियों का कहना है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी की वारदात बढ़ती ही जा रही है, यहां रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए। पुलिस कॉलोनी में लग सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, जिससे कि तोड़फोड़ करने वालों का कोई सुराग मिल सके।