550 ग्राम चरस सहित एक नशा तस्कर काबू

 

एस• के• मित्तल
जींद, नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने कारवाई करते हुए नरवाना शहर से 550 ग्राम चरस सहित एक नशा तस्कर को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जयभगवान उर्फ भानी पुत्र वेदप्रकाश वासी नई बढ़ बस्ती वार्ड नंबर 23, टोहाना रोड नरवाना के रूप में हुई है।

हार जीत तो प्रतियोगिता का हिस्सा है, बच्चों को प्रतियोगिता में देना चाहिए अपना सौ प्रतिशत

जानकारी के अनुसार सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध नजदीक पुराना बस अड्डा नरवाना के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि जयभगवान वासी टोहाना रोड नरवाना जो चरस बेचने का धंधा करता है आज चरस लिए हुए है और वह अपने मकान के आसपास चरस को बेचने की फिराक में हैं। सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मुखबिर की बताई जगह पर रेड की और शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया।

गुरुग्राम में पंचायत चुनाव में रिकार्ड वोटिंग: जिला की 157 ग्राम पंचायतों में कुल 193370 मतदाताओं ने सरपंच व पंच पद के लिए किया मतदान, दर्ज हुई 81.3 फीसदी की रिकॉर्ड वोटिंग

मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री हिमांशु गोयल एसडीओ वाटर सप्लाई नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी के हाथ में पकड़े प्लास्टिक लिफाफा की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 550 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 436 दिनांक 13/11/2022 धारा 20B/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना शहर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है

पानीपत सिविल अस्पताल के सफाईकर्मी की मौत: पांच दिन से था संदिग्ध डेंगू, परिवार बोला- बीमार होने के बावजूद अफसरों ने छुट्‌टी नहीं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!