Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत जिला एवं खादय आपूर्ति विभाग द्वारा 22530 झंडे प्राप्त किए गए है। जिनको जिला के सभी है केन्द्रों के माध्यम से 540 उचित मूल्य की दुकानों पर 11 अगस्त तक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
इन बिक्री केन्द्रों पर कोई भी व्यक्ति व उपभोक्ता 25 रूपए प्रति झंडा की राशि अदा करके तिरंग झंडा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान में दुकान व कार्यालय आदि पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मना सकता है। उन्होंने बताया कि जिला के नरवाना केन्द्र पर 6 हजार, सफीदो पर 2800, जींद केन्द्र पर 5900, उचाना केन्द्र पर 2650, जुलाना केन्द्र पर 2200, पिल्लूखेड़ा केन्द्र पर 1400, अलेवा केन्द्र पर 1580 तिरंगा झंडे भेजे जाएंगे।
जो 11 अगस्त से सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर मिलने शुरू हो जाएंगे। जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी की देखरेख मे सभी खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति/उप-निरीक्षक एवं पूर्ति को निर्देश जारी कर दिए गए है कि झंडो को बिना किसी दबाव के उपभोक्ताओं एवं आमजन को वितरित करवाना सुनिश्चित करें।
Follow us on Google News:-
Advertisement