योगी सरकार आज अगले एक साल के लिए अपना बजट पेश करने जा रही। पहली बार उत्तर प्रदेश में 1952 में बजट पेश किया गया था। उस वक्त यह कुल 149 करोड़ रुपए का था। पिछले साल यह बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ तक पहुंच गया। इस साल इसके साढ़े 7 लाख करोड़ को पार कर जाने की पूरी संभावना है। यानी 72 सालों में यूपी का बजट करीब 4600 गुना बढ़ गया। इन 72 सालों में बहुत चीजें बदली। सूटकेस को टैबलेट ने रिप्लेस कर दिया। बजट पेपरलेस हो गया। हर वर्ग के लिए नीतियां बन गईं। योजनाएं शुरू हो गईं।
आज बजट का दिन है, बजट इतिहास के पुराने पन्नों को पलटने का