1550 वोटों से सफीदों पालिका प्रधान पद का चुनाव जीती अनीता रानी

 

 

 

मंजूरानी रोहिल्ला दूसरे तो अरूणा जैन तीसरे स्थान पर रहीं

 

 

एस• के • मित्तल    

सफीदों,     सफीदों नगरपालिका के प्रधान व पार्षद पदों के लिए मतगणना का कार्य बुधवार को नगर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में संपन्न हो गया। मतगणना में उपरांत आए परिणामों में प्रधान पद की प्रत्याशी अनीता रानी धर्मपत्नी संजय बिट्टा ने 1550 मतों से भारी जीत हासिल की।

विकास के मामले में अनुराधा सैनी जींद को ले जाएंगी आगे : कर्मवीर सैनी  

मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात था। उपायुक्त मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मतगणना के कार्य की जानकारी हासिल की। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता व शांतिपूर्ण चल रहा है। उपायुक्त मनोज कुमार ने मतों की गिनती के कार्य पर संतोष जाहिर किया। सुबह ही प्रधान व पार्षद पदों के उम्मीदवार और उनके गणना एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच गए थे तथा प्रशासन ने उनके सामने स्ट्रांग रूम को खोलकर ईवीएम मशीनों को बाहर निकालकर गिनती का कार्य शुरू किया।

Microsoft ने अपनी इमोशन-रीडिंग तकनीक को बेचना बंद करने का फैसला किया, चेहरे की पहचान तकनीक तक सीमित पहुंच

मतगणना के लिए 8 राऊंड बनाए गए थे। हर राऊंड में प्रधान के साथ-साथ दो-दो वार्डों के पार्षद पदों का परिणाम भी रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान द्वारा घोषित किया गया।

प्रधान पद के लिए उम्मीदवारों को मिले ये वोट

पूरे 8 राऊंड के उपरांत प्रधान पद पर अनीता रानी ने भारी जीत दर्ज की। इन परिणामों में अनीता रानी ने 6053, मंजूलता रोहिल्ला ने 4503, अरूणा जैन ने 3970, सुनीता सैनी 1694, ज्योति दहिया ने 1692, मूर्ति देवी ने 223, गितिका ने 185, कोमल ने 148 व रितू ने 59 मत प्राप्त किए हैं। वहीं 160 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। पार्षद पदों के आए चुनाव परिणामों में वार्ड नंबर 1 में 611 मत लेकर संजय, वार्ड नंबर 2 में 629 मत लेकर दीपक, वार्ड नंबर 3 में 472 मत लेकर बंटी, वार्ड नंबर 4 में 554 मत लेकर दीपक जोगी, वार्ड नंबर 5 में 501 मत लेकर सरला रानी, वार्ड नंबर 6 में 719 मत लेकर अंजू, वार्ड नंबर 9 में 420 मत लेकर मनोज सैनी, वार्ड नंबर 10 में 831 मत लेकर नवीन भाटिया, वार्ड नंबर 11 में 521 मत लेकर अखिल गुप्ता, वार्ड नंबर 12 में 621 मत लेकर कुणाल मंगला, वार्ड नंबर 13 में 566 मत लेकर दीपिका, वार्ड नंबर 14 में 628 मत लेकर रामभरोसे, वार्ड नंबर 15 में 575 मत लेकर कृष्ण जांगड़ा, वार्ड नंबर 16 में 574 मत लेकर मंजू व वार्ड नंबर 17 में 687 मत लेकर सोनिका ने जीत हासिल की

सफीदों नगरपालिका प्रधान पद एवं पार्षद चुनाव में किसको कितने मिले वोट… देखिए वार्ड नंबर से विस्तृत जानकारी…

वार्ड नंबर 8 का पार्षद का रूका रहा परिणाम

मतगणना के दौरान वार्ड नंबर 8 का परिणाम दोपहर बाद तक रूका रहा। मतगणना केेंद्र में राऊंड के हिसाब से प्रधान व पार्षदों की गिनती सुचारू रूप से चल रही थी कि राऊंड नंबर 4 के दौरान गिनती में व्यवधान पैदा हो गया। इस राऊंड में वार्ड नंबर 8 के पार्षद पद के लिए जब मशीनों में परिणाम जानने की कोशिश की तो एक मशीन में डिस्पले नहीं आया। मतगणना में जुटे अधिकारियों, कर्मचारियों व इंजीनियर ने काफी कोशिश की लेकिन मशीन में डिस्पले नहीं आया। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने घोषणा की कि मशीन में डिस्पले नहीं आ रहा है। बैंगलोर से आए इंजीनियर इस मशीन में दर्ज मतों का प्रिंट निकालेंगे और उसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने वार्ड नंबर 8 के परिणाम आगामी प्रक्रिया तक रोक लिया। परिणाम रूकने के बाद इस वार्ड से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की दिल की धड़कने बढ़ गईं तथा वे इसकों लेकर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान से संपर्क साधते नजर आए।

पानीपत से 8 वर्षीय अपह्रत बच्चे की हत्या: परिवार के कर्जबंद नजदीकी ने साथी संग की वारदात; गांव के तलाब में मिला शव

ये रहे प्रधान पद के राऊंड वाईज परिणाम

इन चुनावों की गणना के लिए प्रशासन ने कुल 8 राऊंड निर्धारित किए गए थे। पहले राऊंड में प्रधान पद की प्रत्याशी अनीता रानी को 866, मंजूलता रोहिल्ला को 482, अरूणा जैन को 330, सुनीता सैनी को 295, ज्योति दहिया को 538, कोमल को 54, गीतिका को 22, मूर्ति देवी को 85, रीतू को 8 व नोटा को 38 मत प्राप्त हुए। राऊंड 2 में प्रधान पद की प्रत्याशी अनीता रानी को 802, मंजूलता रोहिल्ला को 463, अरूणा जैन को 467, सुनीता सैनी को 310, ज्योति दहिया को 113, कोमल को 10, गीतिका को 21, मूर्ति देवी को 14, रीतू को 10 व नोटा को 24 मत प्राप्त हुए। राऊंड 3 में अनीता रानी को 1255, मंजूलता रोहिल्ला को 651, अरूणा जैन को 400, सुनीता सैनी को 283, ज्योति दहिया को 48, कोमल को 28, गीतिका को 3, मूर्ति देवी को 47, रीतू को 12 व नोटा को 13 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार राऊंड 4 में अनीता रानी को 1027, मंजूलता रोहिल्ला को 439, अरूणा जैन को 265, सुनीता सैनी को 301, ज्योति दहिया को 30, कोमल को 12, गीतिका को 5, मूर्ति देवी को 35, रीतू को 24 व नोटा को 24 मत प्राप्त हुए। राऊंड 5 में अनीता रानी को 707, मंजूलता रोहिल्ला को 595, अरूणा जैन को 632, सुनीता सैनी को 46, ज्योति दहिया को 114, कोमल को 11, गीतिका को 40, मूर्ति देवी को 20 व रीतू को 4 मत प्राप्त हुए। राऊंड 6 में अनीता रानी को 462, मंजूलता रोहिल्ला को 793, अरूणा जैन को 1167, सुनीता सैनी को 19, ज्योति दहिया को 42, कोमल को 6, गीतिका को 39, मूर्ति देवी को 7, रीतू को 2 व नोटा को 10 मत प्राप्त हुए। राऊंड 7 में अनीता रानी को 785, मंजूलता रोहिल्ला को 949, अरूणा जैन को 620, सुनीता सैनी को 289, ज्योति दहिया को 733, कोमल को 22, गीतिका को 42, मूर्ति देवी को 36, रीतू को 10 व नोटा को 39 मत प्राप्त हुए। वहीं अंतिम राऊंड 8 में अनीता रानी को 149, मंजूलता रोहिल्ला को 131, अरूणा जैन को 89, सुनीता सैनी को 151, ज्योति दहिया को 74, कोमल को 5, गीतिका को 8, मूर्ति देवी को 23, रीतू को 0 व नोटा को 1 मत प्राप्त हुआ।

  1. आज जींद निकाय चुनाव की मतगणना: दोपहर तक होगा 84 प्रधान और 277 पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

विजेता प्रत्याशियों ने निकाला विजयी जलूश

विजेता प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने अपनी जीत पर विजयी जलूश निकालकर जमकर खुशी मनाई। मतगणना के दौरान हर राऊंड में दो पार्षदों का परिणाम घोषित किया जा रहा था। आरंभ में मतगणना के दौरान प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की भारी तादाद थी। जैसे-जैसे उनके परिणाम मिलते रहे विजेता पार्षद पद के प्रत्याशी मतगणना केंद्र से बाहर निकलकर वहीं से जलूश की शक्ल में अपने-अपने वार्डों में पहुंचे और जनता का धन्यवाद किया। इसी प्रकार पूरे 8 राऊंड के बाद प्रधान पद की प्रत्याशी अनीता रानी की विजय की घोषणा जैसे ही हुई समर्थकों में अपार उत्साह उमड़ गया। समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाना व आतिशबाजी छुड़ानी शुरू कर दी। उसके बाद अनीता रानी के पति संजय बिट्टा अधलखा ने पूरे नगर में विजयी जलूश निकाला तथा सफीदों की जनता का आभार व्यक्त किया। उनके समर्थक डीजी पर बज रहे गानों पर जमकर थिरके। अपने संबोधन में विजयी प्रत्याशी अनीता रानी व उनके पति संजय बिट्टा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह जीत उनकी नहीं केवल संपूर्ण सफीदों की जनता की है। उन्होंने तो चुनाव के दौरान जनता से वायदे किए थे उन पर वे खरा उतरेंगे। सफीदों में सरकार के सहयोग से अभूतपूर्व विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे पिछले 30 सालों से हमेशा जनता के बीच उनके दुख-सुख में शरीक रहे हैं। अपने पार्षद के कार्यकाल के दौरान भी मैने जोरदार विकास कार्य करवाएं थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *