एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने उपमंडल के गांव रोहड़ से 11 लीटर अवैध शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रोहढ़ का मेजर सिंह सरेआम अवैध कच्ची शराब बेचने का धंधा कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो पाया कि मेजर सिंह गली में अपने घर के सामने कैनी से शराब बेच रहा था। पुलिस ने उससे कैनी में 11 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।