100 जरूरतमंद बच्चों को बांटे जर्सियां व जूते

]
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाट सोमवार को जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां व जूते वितरित किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य महताब सिंह कटारिया ने की। वहीं बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी बलवान सिंह, सरपंच बीरबल हाट व एसएमसी प्रधान ने शिरकत की।
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक बलजीत सिंह लांबा ने की। इस कार्यक्रम में करीब 100 बच्चों को जर्सियां व जूते वितरित किए गए। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। समाजसेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *