10 बोतल शराब बरामद

118
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, पिल्लूखेड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति से 10 बोतल देशी शराब बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

राष्ट्रमंडल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सफीदों के छोरे गुलशन सैनी का हुआ चयन

गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव लुदाना निवासी गुलजारी प्लास्टिक के थैले में शराब लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू किया तो उसने अपनी पहचान गुलजारी निवासी लुदाना बताई। पुलिस ने उसके पास मौजूद प्लास्टिक के कट्टे को चैक किया तो उसमें से 10 बोतल ठेका शराब देशी जगाधरी नंबर 1. बरामद हुई।

एक्सक्लूसिव यूके ज़ोन, ‘स्टार्टअप हॉस्टल’, इंसेंटिव: महाराष्ट्र ने एलटीडब्ल्यू 2023 में ब्रिटिश टेक कंपनियों के लिए रेड कार्पेट बिछाया – News18

जब पुलिस ने उससे परमिट दिखाने के लिए कहा तो वह कोई परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement