10 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी काबू

 

एस• के • मित्तल
जींद, सीआईए नरवाना ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तलाशी लेने पर उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मवीर वासी खरल हाल चमेला कालोनी नरवाना जिला जींद के रूप में हुई है। बता दें कि सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल नाम चर्चा घर डेरा नरवाना मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि धर्मवीर उर्फ तूती वासी खरल हाल चमेला कालोनी नरवाना हेरोइन बेचने का धंधा करता है

उदयपुर हत्याकांड पर बबीता के 3 ट्वीट: पहलवान बोलीं- यह आतंकी वारदात, गहलोत और कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम का परिणाम

एएसआई रमेश कुमार ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और नजदीक हिसार रोड, टी प्वाइंट गांव बडन पुर रोड नरवाना पर थोड़ी देर बाद तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी युवक को काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री चंद्रप्रकाश एसडीओ बिजली विभाग गढ़ी को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी युवक की तलाशी ली तो आरोपी से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 242 दिनांक 28/6/2022 धारा 21B/61/85 NDPS एक्ट थाना शहर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!