हरियाणा के हिसार जिले के गांव तलवंडी बादशाहपुर के गांव की महिला पंच के घर चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां चोर ने नगदी व सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है और फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार महिला पंच का परिवार टोहाना में शादी में गया हुआ था। चोरी की सूचना पाकर परिवार घर लौटा तो देखा कि घर का सारा सामान गायब था और 40 हजार रुपए, 5 तोले सोना व 10 तोला चांदी गायब मिली।
महिला पंच के पति देवेन्द्र जांगड़ा ने सदर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457/380 के तहत मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
चोर ने अलमारी से सारे सामान को इधर-उधर बिखेरा।
पीड़ित परिवार ने दी पुलिस को शिकायत
पुलिस को दी शिकायत में देवेंद्र जागड़ा ने बताया कि पत्नी के भाई की शादी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार टोहाना गया हुआ था।घर के सामने वाले मकान में भाई के साथ पिता जी रहते है। उन्होंने फोन कर चोरी होने की सूचना दी। घर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था चोर दीवार फांदकर घर में घसे थे।
कोई हवाई जहाज मोड नहीं: यूरोप में उड़ान भरने वालों को जल्द ही इन-फ्लाइट 5जी डेटा सेवाएं मिलेंगी
चोरी की वारदात के बाद घर में बिखरा सामान।
5 तोले सोना व 40 हजार नगदी मिली गायब
देवेंद्र जागड़ा ने बताया कि अलमारी में सोने की चैन,हार,अंगूठी रखी थी कुछ दिन पहले ही ढ़ाई तोले सोने का हार बनवाया था, वही चांदी पाजेब व अन्य आभूषण रखे थे। देवेंद्र ने कहा कि शादी में जाने से पहले किसी काम के लिए 45 हजार रुपए उधारे लिए थे, जिनमें से 5 हजार रूपए शादी में लेकर गए थे। अलमारी जांच ने पर 5 तोले और 10 चांदी व 40 हजार रूपए गायब मिले।
घर में मिले जूतों के निशान
मकान मालिक ने बताया कि चोर दीवार कूदकर घर में घूसे थे। घर का आंगन में मिट्टी होने के कारण चोरों के जूतों ने निशान छप गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया है।