हरियाणा के हिसार में सफाई को लेकर ख़ासकर ग्रीन बेल्ट को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है। सोमवार को अतिरिक्त निगम आयुक्त प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त बेलीना सहित अन्य अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब कोई खुले में कूड़ा फेंकता है, उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शहर में कहीं भी खुले में कूड़ा फेंकने पर पाबंदी है। पहली बार मे भारी जुर्माना और FIR दर्ज होगी।
निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि उन्हें कूड़ा डालने वालों की शिकायत मिल रही है। कुछ आस पास के लोग कूड़े को कूड़ेदान मे न डाल कर ग्रीन बेल्ट पर गिरा देते है, जिससे गंदगी फैल रही है। जिस कारण शहर के लोग भी परेशान हैं। इसको लेकर नगर निगम ने नोटिस व एफआईआर करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि आस पास के लोग अपने घरो का कूड़ा कचरा शहर की ग्रीन बेल्ट में डाल देते है |जिस कारण शहर का माहौल गंदा होता है अब नगर निगम ने उन पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित किया है ऐसे लोगों को भारी जुर्माने के साथ नोटिस दिया जायेगा व उन पर एफ आई आर करवाई जाएगी
.