हिसार की नहर में डूबे युवक का शव मिला: इन्वर्टर बैटरी सप्लाई करने गया था; दोस्तों के साथ नहाते हुए पानी में बहा

51
App Install Banner
Advertisement

मृतक युवक बंटी का फाइल फोटो।

हरियाणा के हिसार के मंगाली नहर में 19 वर्षीय युवक बंटी का शव मिला है। मृतक हांसी का रहने वाला है। बीते दिन अपने दो दोस्तों के साथ हिसार के मंगाली में बैटरी सप्लाई के लिए आया था। गर्मी से बचने के लिए वह नहाने लगा और पांव फिसलने से नहर में डूब गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

बम की सूचना को लेकर ट्रेन को पिल्लूखेड़ा स्टेशन पर रोका डॉग स्क्वाड, पुलिस व अधिकारियों ने करीब डेढ़ घंटा की ट्रेन की जांच

मृतक के परिजनों ने बताया कि हांसी का रहने वाला 19 साल का बंटी इन्वर्टर बैटरी का काम करता है। कल शाम को मंगाली में बैटरी सप्लाई करने गया था। इसके साथ हांसी का ही पड़ोसी अनिल भी था और पेटवाड़ का कृष्ण भी था। तीनों बैटरी देकर मंगाली से आ रहे थे तो रास्ते में नहर पड़ती हैं।

इस दौरान बंटी नहर में नहाने चला गया। अनिल शौच के लिए चला गया। बंटी नहर की सीढ़ियों में बैठकर नहाने लगा। तो उसका पांव फिसल गया जिससे वह नहर में डूबने लगा। वहां पर मौजूद कृष्ण ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन निकाल नहीं पाया। मामले में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर जांच शुरू की। लेकिन शव नही मिला पाया।

इस कड़ी में शुक्रवार को गोताखोरों ने दोबारा सर्च अभियान चलाया जिसके बाद माइनर में 10 बजे बंटी का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है

 

खबरें और भी हैं…

.पलवल में राशन डिपो पर CM प्लाइंग की रेड: 30 क्विंटल कम मिला गेहूं; महिला डीलर पर दर्ज कराई FIR

.

Advertisement