हिमाचल हाईकोर्ट में डिप्टी CM-CPS मामले की सुनवाई: आज कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी सरकार; याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी

34
हिमाचल हाईकोर्ट में डिप्टी CM-CPS मामले की सुनवाई: आज कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी सरकार; याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी
Advertisement

 

हिमाचल में डिप्टी CM और मुख्य संसदीय सचिव (CPS) की नियुक्ति को असंवैधानिक बताने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में सरकार के वकील को आज कोर्ट में बहस करनी है। बीते 16 अक्टूबर की सुनवाई में सरकार ने दलील दी थी कि बहस के लिए कुछ वक्त दिया जाए। इसके लिए दिल्ली से सीनियर एडवोकेट आएगा और वह सरकार की बात रखेगा।

आर्मी चीफ बोले- भारत दुनियाभर में खोल रहा डिफेंस विंग: इससे संयुक्त सैन्याभ्यास का दायरा बढ़ेगा; लेकिन हमारा मकसद विवादों का समाधान शांति से हो

इस मामले में 3 अलग-अलग याचिकाकर्ताओं के वकील 16 अक्टूबर को

.
अफगानिस्तान की जीत पर तालिबान को कोस रहे अफगानी: कहा-हमारे देश में खेल को मदद नहीं, टीम बेहतर कर रही तो गर्व हो रहा; फाइनल भारत से हो

.

Advertisement