हिमाचल की बाउंड्री में लेह-लद्दाख का अतिक्रमण: सरचू में 14KM अंदर पिलर गाड़े; CM सुक्खू के आदेशों के बावजूद पुलिस पोस्ट नहीं बनाई

33
हिमाचल की बाउंड्री में लेह-लद्दाख का अतिक्रमण: सरचू में 14KM अंदर पिलर गाड़े; CM सुक्खू के आदेशों के बावजूद पुलिस पोस्ट नहीं बनाई
Advertisement

 

हिमाचल के लाहौल स्पीति के सरचू की फाइल फोटो। इस एरिया में लेह लद्दाख ने अतिक्रमण कर लिया है, बावजूद इसके अफसर मूक दर्शन बने बैठे हैं।

हिमाचल प्रदेश की बाउंड्री में लेह-लद्दाख ने 14 किलोमीटर अंदर तक कब्जा कर लिया है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अनुसार, लाहौल स्पीति के सरचू के छरब नाला में हाल ही में लेह-लद्दाख ने पिलर गाड़ दिए हैं और हिमाचल की अफसरशाही मूक दर्शक बनी हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के आदेशों के बावजूद सरचू में अब तक पुलिस पोस्ट नहीं बनाया गया।

हिमाचल की बाउंड्री में लेह-लद्दाख का अतिक्रमण: सरचू में 14KM अंदर पिलर गाड़े; CM सुक्खू के आदेशों के बावजूद पुलिस पोस्ट नहीं बनाई

चिंता इस बात को लेकर है कि लेह-लद्दाख सीमा विवाद के इस मसले

.

मणिपुर में कुकी समूह ने नेशनल हाईवे खोले: खराब कानून-व्यवस्था से परेशान होकर 12 दिन से ब्लॉक कर रखे थे दो हाईवे
.

Advertisement