हरियाणा में बाजरा का भाव 1950 रुपए: कृषि मंत्री दलाल बोले- किसानों को बिना कागजी कार्रवाई मिलेंगे 450 रुपए प्रति क्विंटल

112
Advertisement

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने माना कि प्रदेश की मंडियों में बाजरा की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर नहीं हो रही है। बाजरे की MSP 2350 रुपए प्रति क्विंटल है और बाजरा खुले में 1950 रुपए के भाव में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि अब सीएम ने ऐलान कर दिया है कि बाजरा उत्पादक किसानों के खाते में प्रति क्विंटल 450 रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

रोहतक में गैस सिलेंडर फटा: मकान की दीवार-छत उड़ी; 2 बच्चों समेत 7 घायल; एक किमी तक सुनी गई धमाके की आवाज

बिना बेचे भी खाते में पैसे

भिवानी में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान बुधवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी बाजरे का भाव MSP से औसतन 400 रुपए प्रति क्विंटल कम है, लेकिन CM मनोहरलाल ने घोषणा की है हर किसान को प्रति क्विंटल 450 रुपए भावांतर योजना के तहत दिए जाएंगे। चाहे किसान बाजरा बेचें या ना बेचें, पैसे उनके अकाउंट में आ जाएंगे। साथ ही भरोसा दिया कि भावांतर योजना का पैसा पाने के लिए किसान को कोई काग़ज़ी कार्रवाई नहीं करनी होगी।

भिवानी में लोगों की समस्याएं सुनते कृषि मंत्री जेपी दलाल।

3 गुणा ज्यादा फसलों की खरीद

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मंडियों पर ताला जड़ना कोई समाधान नहीं। पिछली बार जहां ख़रीद के पहले 10 दिनों में 13-14 लाख मीट्रिक टन फसलों की ख़रीद हुई थी, वहीं इस बार इतने दिनों में क़रीब 3 गुणा ज्यादा यानी 30 लाख मीट्रिक टन फसलों की ख़रीद हो चुकी है।

सफीदों में छात्रा को घसीटने वालों पर FIR: स्कूल के बाहर मारपीट कर कपड़े फाड़े थे, फेक इंस्टाग्राम अकांउट बनाकर किया ब्लैकमेल

SYL पर हरियाणा के किसानों को न्याय मिलेगा

वहीं SYL को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 14 अक्टूबर को पंजाब व हरियाणा के सीएम की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि कि SYL हरियाणा के किसानों, ख़ासकर दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए ज़िंदगी मौत का सवाल है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस बैठक में पंजाब के सीएम हरियाणा के किसानों के हित में उचित फ़ैसला लेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.

Advertisement