सफीदों में छात्रा को घसीटने वालों पर FIR: स्कूल के बाहर मारपीट कर कपड़े फाड़े थे, फेक इंस्टाग्राम अकांउट बनाकर किया ब्लैकमेल

 

हरियाणा के जींद में सफीदों स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर छात्रा के साथ मारपीट करने, घसीटने तथा कपड़े फटने के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को नामजद कर 8 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससे पहले शहर थाना सफीदों प्रभारी सुरेश कुमार लड़की से मिले थे और उससे बातचीत कर घटना की जानकारी भी ली थी।

जेबीटी शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट्स: बच्चों को निपुण बनाने के लिए मॉनिटरिंग होगी

सफीदों स्थित वार्ड नंबर 17 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 17 वर्षीय भतीजी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों में 11वीं कक्षा की छात्रा है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसकी भतीजी घर आ रही थी। उसी समय वार्ड के ही आशीष, गांव कारखाना निवासी राहुल ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसकी भतीजी का रास्ता रोका और मारपीट की।

इस दौरान उसे सड़क पर घसीटा तक किया गया और उसके कपड़े भी फट गए। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आशीष व उसके साथी फरार हो चुके थे। पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी भतीजी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया हुआ है और उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं।

रेवाड़ी में खाते से 46 लाख निकाले: बावल के रहने वाले किसान के साथ हुआ फ्रॉड; 10 साल पहले गुम हुए मोबाइल नंबर के जरिए वारदात

शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आशीष, राहुल को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, अश्लील हरकत करने, 10 पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.

हरियाणा कांग्रेस को ‘गांधी परिवार’ का साथ नहीं: आदमपुर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम नहीं; भूपेंद्र हुड्‌डा प्रचार को लीड करेंगे
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *