हरियाणा में गन्ने के रेट पर आज फैसला: किसानों की CM के साथ मीटिंग; 400 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग

77
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा सीएम मनोहर लाल।

हरियाणा में गन्ने के रेट को लेकर आज फैसला होगा। प्रदर्शन कर रहे किसान चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे। हरियाणा के किसान 400 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर किसानों ने गन्ने की छिलाई के साथ ही मिलों पर सप्लाई बंद कर रखी है।

जब आप सो रहे थे: हॉलर ने कैंसर को मात देने के बाद नए जूते दिखाए, तचौमेनी ने प्रशंसकों से माफी मांगी, जेरार्ड ने मजाक में लिवरपूल को बेलिंगहैम की पेशकश की

चंडीगढ़ में हुई थी महापंचायत

गन्ने के भाव को लेकर 19 जनवरी को चंडीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत की थी। इसमें किसानों ने तय किया कि गन्ने के भाव राज्य में बढ़ने चाहिए। मांग नहीं माने जाने पर किसान अपना आंदोलन तेज करेंगे और सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे।

सीएम से मुलाकात के बाद टाला प्रदर्शन

गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे किसानों को सीएम से मुलाकात के आश्वासन के बाद माने थे। सीएम ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 22 जनवरी को सीएम से उनकी मुलाकात होगी। इस दौरान वह अपनी मांगों को लेकर बात कर सकेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.करनाल में संदिग्ध हालत में महिला ने लगाया फंदा: प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला, 4 माह की गर्भवती थी महिला

.

Advertisement