हरियाणा के शिक्षा मंत्री का VIDEO वायरल: 1 लाख 76 हजार 676 पढ़ने में अटक गए कंवरपाल गुर्जर, 3 बार की कोशिश बेकार गई

21
हरियाणा के शिक्षा मंत्री का VIDEO वायरल: 1 लाख 76 हजार 676 पढ़ने में अटक गए कंवरपाल गुर्जर, 3 बार की कोशिश बेकार गई
Advertisement

 

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का आंकड़ा सही से न पढ़ पाने का वीडियो विधानसभा की कार्यवाही के दौरान का है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर एक 6 अंकों का एक आंकड़ा सही ढंग से नहीं पढ़ पाए। यह आंकड़ा 1 लाख 76 हजार 676 बताया जा रहा है, जिसे पढ़ने में मंत्री अटक गए। उन्होंने 3 बार इसे पढ़ने की कोशिश की लेकिन सही नहीं बोल सके।

देश के 40.5 करोड़ लोगों के पास हेल्थ बीमा नहीं: आयुष्मान योजना में इलाज खर्च दोगुना करने पर विचार, अंतरिम बजट में हो सकता है फैसला

उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके हरियाणा

.पत्नी, दो बच्चों को क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मार डाला: हरियाणा के शराबी बेरोजगार ने की वारदात, महाराष्ट्र के ठाणे की घटना

.

Advertisement