सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई: अंबाला में ग्रुप सदस्यों के खिलाफ केस; अग्निपथ योजना के विरोध में बसें जलाने की कही थी बात

111
Quiz banner
Advertisement

 

 

अग्निपथ योजना को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ अंबाला पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। अंबाला सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले ग्रुप के सदस्यों पर मामला दर्ज किया है।

 

सोशल मीडिया पर शेयर की थी भड़काऊ पोस्ट

मिली जानकारी के मुताबिक,असामाजिक तत्वों ने अग्निपथ योजना के विरोध के चलते सोशल मीडिया पर बसों को जलाने संबंधी भड़काऊ पोस्ट शेयर की थी। पुलिस ने ग्रुप के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ धारा-153 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

जिला प्रशासन ने धारा 144 के आदेश जारी किए: अग्निपथ योजना के विरोध में आज नए बस स्टैंड से निकलेगा रोष मार्च

SP ने सभी थाना प्रभारियों को दिए दिशा-निर्देश

एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन पुलिस का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करके कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारी, सीआईए, चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखे तथा कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

 

खबरें और भी हैं…

.
रोहतक सर्कुलर रोड जाम: शराब ठेके के विरोध में पुरानी आईटीआई पुल पर लोगों ने लगाया जाम, पुलिस ने खुलवाया

.

Advertisement