सोनीपत में झपटमारों का आतंक: महिला और पुरुष के गले से तोड़ी सोने की चेन-लॉकेट; नीली बाइक पर थे सवार

 

हरियाणा के सोनीपत में झपटमारी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार को बाइक सवार झपटमारों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला ललिता और व्यक्ति दीपक के गले से सोने की चेन तोड़ ली। दोनों वारदातों में नीले रंग की बाइक का प्रयोग हुआ है। पीड़ित न तो झपटमारों की बाइक का नंबर का नंबर नोट कर पाए और न ही उनको पहचान पाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पानी और सीवर समस्या पर भड़के लोग: रोहतक DC के आवास पर दिया धरना, बोले- पिछले 6 माह से झेल रहे समस्या

ई-रिक्शा सवार महिला से वारदात

सोनीपत शहर के शांति विहार में रहने वाली महिला ललिता ने थाना सिविल लाइन पुलिस को बताया कि वह रविवार सुबह बेटी पूजा और पुत्र वधू सुग्रीता के साथ घर से ई रिक्शा मे बैठकर अपने काम से बस अड्डा सोनीपत के लिए चले थे। वे ओल्ड डीसी रोड पर पहलवान ढाबा के सामने पहुंचे तो उसी समय पीछे से एक नीले रंग की मोटरसाइकिल पर अचानक दो नौजवान लड़के आए।

बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने चलती रिक्शा मे उसके गले मे पड़ी सोने की चेन और उसमें (ऊँ) का लोकेट तोड़ लिया। दोनों का वजन करीब डेढ़ तोला था। युवक तेजी से भाग गए और वे उनकी बाइक का नंबर तक नोट नहीं कर पाए। लाेगाें ने बताया कि युवक कुछ समय से उनका पीछा कर रहे थे। जांच अधिकारी ​​​​​​​एसआई रमेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है

ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन ठीक से काम नहीं कर रहे हैं? यहां संभावित कारण और समाधान दिए गए हैं

सब्जी ले रहे व्यक्ति 3 तोले की चेन तोड़ी

सोनीपत शहर में मिशन रोड स्थित मिनी लैंड स्कूल के सामने रहने वाले दीपक ने थाना शहर पुलिस को बताया कि वह सुबह मकान के सामने रेहड़ी से फल खरीद रहा था। इसी दोरान बाइक पर 2 युवक पीछे से आए और झपट्‌टा मार कर उसके गले मे पहनी हुई सोने की चेन और लोकेट तोड़ लिया। दोनों का वजन साढ़े 3 तोले था। इसके बाद युवक बाइक पर टीकाराम कालेज की तरफ भाग गये। उसने बताया कि युवक नीले रंग की बाइक पर सवार थे। ​​​​​​​हैल्मेट और टोपी पहने होने की वजह से वे दोनों की सूरत नहीं देख पाए।

थाना सिटी पुलिस के ASI प्रेम प्रकाश ने बताया कि दीपक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात झपटमारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर झपटमारों की पहचान के प्रयास कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.

नुपुर शर्मा पर आया संघ का बड़ा बयान… कहा- उदयपुर की हत्या उकसावे में नहीं, बल्कि तालिबानी सोच का नतीजा… देखिए रिपोर्ट…
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!