सोनीपत की कंपनी में 4 लाख रुपए चोरी: अकाउंट सहायक ने अलमारी में रखे थे; तीसरे दिन संभाले तो मिले गायब, FIR

हरियाणा के सोनीपत में बहालगढ़ स्थित एक प्राइवेट कंपनी में संदिग्ध हालात में 3 लाख 98 हजार 500 रुपए चोरी हो गए। राशि अलमारी में रख कर स्टाफ घर चला गया था। सुबह लौट कर देखा तो रुपए गायब मिले। कंपनी के अकाउंट अधिकारी ने इसको लेकर थाना बहालगढ़ में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

रेवाड़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत: छाती के ऊपर से गुजरा कार का टायर; हाइवे पर पेशाब करने रुका था युवक

अलमारी में रखे थे रुपए

बहालगढ़ की कैंडस (CANDES) टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अकाउंट सेक्शन के अधिकारी भुवनेश्वर झा ने थाना बहालगढ़ में दी शिकायत में बताया कि 19 मई को शाम को 6 बजे उसकी सहायक निशा ने 3 लाख 98 हजार 500 रुपए उसके सामने अलमारी मे रखे थे। इसके बाद वह और उसका सहायक स्टाफ घर चले। इसके बाद 20 मई को कंपनी में पहुंचे। इस बीच सहायक निशा नही आयी थी। अगले दिन रविवार था।

तीसरे दिन नहीं मिले रुपए

22 मई सोमवार को वह और उसका पूरा स्टाफ कंपनी में ड्यूटी पर आया। इस दौरान निशा ने अलमारी को खोलकर चैक किया तो वहां पर रखे गए 3 लाख 98 हजार 500 रुपए गायब थे। किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने उनकी अलमारी यह रकम चोरी कर ली।

अज्ञात पर केस दर्ज, जहां शुरू

कंपनी में चोरी की सूचना के बाद कथाना बहालगढ़ से एसआई उमेश कुमार मौके पर पहुंचे। मौके का मुआयना किया ओर एसएचओ को हालात की जानकारी दी। पुलिस ने भुवनेश्वर झा की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 IPC के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की छानबीन जारी है। कंपनी में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी जा रही है।

कोहली ने सिर्फ एक छक्का लगाया, गिल ने उनमें से आठ छक्के लगाए: दो शतकों के बीच ‘महत्वपूर्ण अंतर’ पर टॉम मूडी

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!