सूरत का कपड़ा मार्केट भी हुआ राममय: राम मं​दिर थीम पर बनाई 6.5 मीटर की डिजिटल साड़ी, 450 रंगों से प्रिंट की

14
सूरत का कपड़ा मार्केट भी हुआ राममय: राम मं​दिर थीम पर बनाई 6.5 मीटर की डिजिटल साड़ी, 450 रंगों से प्रिंट की
Advertisement

 

राम मंदिर की झलक प्रस्तुत करती विशेष साड़ी डिजाइन की।

अयोध्या के निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में जबरदस्त उत्साह है। यहां 22 जनवरी को सजावट एवं धार्मिक आयोजनों की तैयारी की जा रही है। इसके साथ राम मंदिर की झलक दिखाने वाली साड़ियां भी बनाई गई हैं, जिनकी डिमांड आने लगी हैं।

PAK जेल से रिहा भारतीय ने सुनाई आपबीती: मैंने 25 महीने तक सूरज नहीं देखा, कैदियों को ‘इतना टॉर्चर करते कि 10 तो पागल हो गए

1 सप्ताह में 15 डिजाइन के बाद डिजीटल मशीन पर किया फाइनल प्रिंट।

1 सप्ताह में 15 डिजाइन के बाद डिजीटल मशीन पर किया फाइनल प्रिंट।

डिजीटल मशीन पर प्रिंट किया राम मंदिर की झलक प्रस्तुत करती

.विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

.

Advertisement